“सत्यापन नहीं कराया तो हो जाए सावधान ! पहुंच चाहे जितनी भी ऊंची हो,चालान से नहीं बच पाएंगे — SO त्यूणी का सख्त संदेश” अब त्यूणी में लापरवाही की नहीं कोई जगह — SO त्यूणी का अल्टीमेटम: सत्यापन करो, वरना जुर्माना भरो!”

Photo of author

By Pahadi Darpan

“सत्यापन नहीं कराया तो हो जाए सावधान ! पहुंच चाहे जितनी भी ऊंची हो,चालान से नहीं बच पाएंगे — SO त्यूणी का सख्त संदेश” अब त्यूणी में लापरवाही की नहीं कोई जगह — SO त्यूणी का अल्टीमेटम: सत्यापन करो, वरना जुर्माना भरो!”

गोविन्द शर्मा ( पत्रकार ) 7807238177

अब त्यूणी में नियमों की अनदेखी करने वालों के दिन लद चुके हैं!
थाना त्यूणी क्षेत्र में चलाए गए सघन सत्यापन अभियान ने साफ कर दिया है कि थाना प्रभारी त्यूणी अब किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। माटल और हॉस्पिटल रोड क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्धों का जबरदस्त सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें 150 से अधिक व्यक्तियों का रिकॉर्ड खंगाला गया।

10 मकान मालिकों पर किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर ठोंका गया 1 लाख का चालान, जबकि पुलिस अधिनियम के तहत 4 लोगों से मौके पर ही 2000 रुपये की नगद वसूली की गई।थाना प्रभारी त्यूणी, जिनकी सख्ती अब इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है, ने दो टूक कहा:
“कानून का उल्लंघन करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। कोई भी मकान मालिक यह न समझे कि पुलिस सो रही है — बिना सत्यापन अगर किसी को किराये पर रखा, तो सीधा जुर्माना भरना होगा।”इस अभियान का उद्देश्य न सिर्फ  सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि अपराधियों पर प्रहार करते हुए हर नागरिक को यह संदेश देना है कि थाना त्यूणी अब पूरी तरह अलर्ट मोड में है।थाना प्रभारी की सूझबूझ, चौकसी और कड़क कार्यशैली ने साबित कर दिया है कि वो न तो किसी दबाव में आते हैं और न ही किसी की लापरवाही को नजरअंदाज करते हैं। क्षेत्र में उनका नाम अब कानून और अनुशासन की मिसाल बन चुका है।पुलिस टीम ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। जनता से अपील है कि वे स्वयं आगे बढ़कर किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराएं, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।