जगाधरी पांवटा राजबन रोहडू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कढग गांव के पास दिवार टूटने से दुर्धटना का खतरा पैदा हो गया स्थानीय लोगों ने टमाटर सेब सीजन को देखते हुए एन एच अधिकारीओ से शीघ्र सड़क ठीक करने की मांग की। जेपीआरआर सड़क त्यूणी से आठ किलोमीटर दूर सनैल की तरफ कढग गांव के पास करीब एक दिवाल गिर गई जिससे सड़क की संकरी हो गई इस जगह से बड़े ओर लोड वाहनों के निकलने से हमेशा खतरा बना रहता है अब कुछ दिनो मे सेब सीजन शुरू होगा लोड वाहनों का निकलना दुर्धटना को बुलावा देना है स्थानीय युवा गौरव ठाकुर शेनटी चौहान जसवंत पाण्डेय सुरेश ठाकुर कमल चौहान आदि ने बताया कि दो माह से लगातार एन एच डिविजन डोईवाला को अवगत कराया जा रहा है लेकिन क्षेत्र का मुख्य मोटर मार्ग की विभाग द्वारा अभी तक कोई सुध नहीं ली गई। अधिशासी अभियंता एन एच डोईवाला नवनीत पाण्डेय ने बताया टमाटर सेब सीजन को देखते हुए कढग के पास गिरी दिवाल की निविदाएं आमंत्रित की गई शीध्र ही दिवाल लगाई जाएगी।