त्यूणी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, समस्याओं के निस्तारण पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

Photo of author

By Pahadi Darpan

त्यूणी, 21 दिसंबर 2024: (गोबिंद शर्मा)

त्यूणी: उप जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद में पहुंचे। शिविर में 58 सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया, हालांकि जल संस्थान और NHH विभाग की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।

शिविर की प्रमुख गतिविधियां और समस्याएं

कॉमर्स और बायो विषय की मांग: पण्डित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के छात्रों ने राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी में कॉमर्स और बायो विषय की स्वीकृति के संबंध में उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें छात्रों ने कहा कि शीघ्र ही इस इंटर कॉलेज को दोनों विषय की स्वीकृत प्रदान की जाए,

  मेघाटू ग्राम वासियों मेघाटू मोटर मार्ग के संबंध में मुआवजा दिलाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें ग्रामीणों ने कहा सन 2021-22 में इस रोड का निर्माण किया गया था लेकिन आज तक ग्रामीणों को मुआवजा नहीं दिया गया है जिस पर      एसडीएम ने पीएमजीएसयाई कालसी और लोक निर्माण विभाग चकराता को , एक भीतर के अंदर रिपोर्ट तैयार कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए, ,

कांडा निवासी कृपाल सिंह राणा ने ज्ञापन देते हुऐ कहा हम त्यूनी तहसील के निवासीगण आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि हमारी तहसील के अंतर्गत आने वाले अनेक गांव अत्यंत दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्थित हैं। इन गांवों में भटाड, कथियान, बानपूर, फनार सहित अन्य क्षेत्रों के निवासी रजिस्ट्री करवाने के लिए चकराता तहसील जाने में अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करते हैं। सड़क मार्ग की स्थिति खराब होने के कारण और यात्रा की दूरी अधिक होने से समय और धन दोनों की हानि होती है। ग्रामीणों को चकराता तहसील तक पहुंचने के लिए कई बार पूरा दिन लग जाता है, जिससे किसानों, मजदूरों और अन्य दैनिक कार्य करने वाले निवासियों को अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसकी उपरांत उप जिलाधिकारी ने 1 साल की पूरी रजिस्ट्री की रिपोर्ट तलब करते हुए कहा है अगर 25% रजिस्ट्री त्यूणी तहसील की पाई जाती है तो तत्काल ही आगे की रजिस्ट्री इसी तहसील पर की जाएगी ,

4. ग्राम पंचायत कुणा ग्राम वासियों को कुणा गांव में बन रहे बाशिक महाराज के निर्माणधीन मंदिर के लिए हनोल मंदिर समिति से धनराशि उपलब्धकरने की मांग की है जिस पर मंदिर समिति के अध्यक्ष एसडीएम चकराता योगेश मेहरा ने जनवरी में एक बैठक कर इस समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दिया है,


5. समस्त त्यूणी निवासियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि 2 साल से स्थानीय जनता को माफी की लकड़ी नहीं मिल पा रही है जिससे स्थानीय जनता काफी परेशान हो रही है जबकि इस संबंध में कई बार विभाग मंत्री सहित जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया  गया है, जिस पर वन विभाग के द्वारा बताया गया की जनवरी तक माफी की लकड़ी छापना शुरू हो जाएगी ,

6. कुणा ग्राम वासियों ने पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनो से स्थानीय ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि आप तत्काल ही हमारी समस्या का संज्ञान लेते हुए पानी की उचित व्यवस्था करने की कृपा करें ।
कई लोगों ने इस शिविर की जहां एक तरफ प्रशंसा की तो कहीं लोग इस शिविर को लेकर ना खुश नजर भी आए प्रत्येक लोगों ने विभिन्न प्रकार की प्रक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं जबकि कई लोगों का मानना है केक औपचारिकता के लिए सरकार यह शिविर का आयोजन कर रही है जबकि समस्या का समाधान होता ही नहीं है

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

शिविर को लेकर जहां कई लोग संतुष्ट नजर आए, वहीं कुछ ने इसे औपचारिकता मात्र करार दिया। ग्रामीणों ने मांग की कि ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।

शिकायतें और समाधान

शिविर में 40 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 13 का मौके पर समाधान किया गया और 27 समस्याएं विभागीय स्तर पर भेजी गईं।

कृषि विभाग से 13, शिक्षा विभाग से 2, जल संस्थान से 3, वन विभाग से 2, परिवहन विभाग से 1 शिकायतें प्राप्त हुईं।
बाल विकास विभाग ने एक महिला को महालक्ष्मी किट प्रदान की।आकर्षण का केंद्र बना कस्तूरबा गांधी स्टॉल

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा तैयार की गई वस्तुएं शिविर का मुख्य आकर्षण रहीं। उप जिलाधिकारी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

शिविर को लेकर जहां कई लोग संतुष्ट नजर आए, वहीं कुछ ने इसे औपचारिकता मात्र करार दिया। ग्रामीणों ने मांग की कि ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं। उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा, “शिविर का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि लंबित समस्याओं का जल्द समाधान करें।”

शिविर में तहसीलदार सुशीला कोठियाल, खाद्य पूर्ति अधिकारी विजय सिंह, नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस शिविर ने कई समस्याओं का समाधान किया, लेकिन विभागीय अनुपस्थिति और लंबित शिकायतों ने इसकी प्रभावशीलता पर सवाल खड़े किए।