
गोविन्द शर्मा ( Journalist)
- देहरादून, उत्तराखंड की राजधानी, जो पिछले कुछ वर्षों से स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है, अब अपने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करने के लिए एक नई पहल की ओर बढ़ रहा है। डीएम सोनिका ने शहर को हरा-भरा बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मोर्चा संभाला है, जिसमें शहर की सुंदरता और स्वास्थ्य को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी महत्व दिया जा रहा है। देहरादून के इस कदम से स्पष्ट हो रहा है कि एक स्मार्ट सिटी के माध्यम से हम सिर्फ तकनीकी उन्नति की दिशा में नहीं बल्कि पर्यावरणीय स्थितियों को भी सुधार सकते हैं। इस पहल में, डीएम सोनिका द्वारा लगाए गए पौधे न केवल शहर को हरा-भरा बनाने में मददगार होंगे, बल्कि वे शहर की प्राकृतिक विविधता को भी बढ़ावा देंगे।इस मुहिम में स्थानीय नागरिक भी अपने योगदान से नहीं पीछे हैं। वे अपने-अपने मोहल्लों में पौधों की देखभाल और सिंचाई में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं, जिससे न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि उसकी हवा और प्राकृतिक संसाधनों की भी रक्षा होगी।डीएम सोनिका की इस पहल से स्पष्ट हो रहा है कि हमें अपने पर्यावरण की देखभाल में अपनी भूमिका निभाने के लिए सक्रिय होना होगा। उनके नेतृत्व में, देहरादून शहर को एक हरित और स्वच्छ भविष्य की ओर बढ़ाते हुए, हम सभी एक सुस्त और प्रदूषणमुक्त वातावरण की ओर प्रगति कर रहे हैं।इस उत्कृष्ट पहल के माध्यम से, डीएम सोनिका ने न केवल शहर के विकास को समर्थन दिया है, बल्कि हमारे समुदाय के एक महत्वपूर्ण और उत्कृष्ट भविष्य की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह दिखाता है कि एक स्मार्ट सिटी का मतलब हो सकता है – न केवल तकनीकी विकास, बल्कि एक सुस्त और स्वच्छ पर्यावरण की स्थापना भी।
- वैसे जिला मुख्यालय के लिए यह योजना नई नहीं है। पहले भी कई बार शहर को हरा भरा करने के लिए योजनाएं बनाई गईं। लेकिन, तब धरातल पर नहीं उतर सकी। अब देहरादून जिला प्रशासन जिला ने पूरी तैयारी के साथ शहर को हरा-भरा बनाने की पहल की है। इसके तहत सड़कों के किनारे पौधे लगाए जा रहे हैं, देहरादून शहर के विद्यालयों तथा कार्यालय परिसरों में भी पौधे लगाए जा रहे है। पहले चरण में देहरादून जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर देहरादून शहर में जिला प्रशासन 4000 हजार पौधे लगाएगा। इस मुहिम में देहरादून शहर के निजी संस्थानों तथा शहर की जनता का भी सहयोग लिया जा रहा है,। इस पहल के तहत देहरादून शहर की जनता अपने-अपने मोहल्ले के लोगों साथ मिलकर पौधों की सिचाई करने के साथ ही उसकी देखभाल करेंगे। एक समय था जब शहर में सड़कों के किनारे से लेकर मोहल्लों में काफी संख्या में पेड़-पौधे थे। शहर के विकास के साथ ही पेड़ कटते चले गए। इस दौरान सड़कों के चौड़ीकरण से सर्वाधिक पेड़ काटे गए। अब स्थिति ऐसी है कि शहर लगभग पेड़ विहीन हो चुका है। लेकिन देहरादून जिला प्रशासन ने इस पहल के तहत अभी तक 600 पेड़ पौधे लगाए जिसकी देखरेख का जिम्मा उसे स्थान के स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है,
- आज ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत आज हरिद्वार बाईपास रोड पर लगभग 260 वृक्ष ट्री गार्ड के साथ लगाये गए है तथा वृक्ष लगाने का कार्य गतिमान है। ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण की शुभारम्भ तिथि 20 जून से अबतक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 681 से अधिक वृक्ष लगाये जा चुके हैं, जिनमें चकराता रोड, कैनाल रोड, एफआरआई, कौलागढ, जी.एम.एस रोड, विकासनगर, सेलाकुई, बिष्ट गांव, मोथोरोवाला, आदि स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया है।
- जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में देहरादून जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के अन्तर्गत ‘हरित देहरादून पहल’ वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनपद के नागरिकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा हरित देहरादून पहल के अन्तर्गत आईएसबीटी तक हरिद्वार बाईपास रोड को वृक्ष लगाकर किया जा रहा है ‘हराभरा’। नागरिकों को वृक्षों के संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई जा रही है।
- जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन की पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ‘ हरित देहरादून पहल’ मुहिम से जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने नागरिक से अनुरोध किया इस मुहिम से जुड़ने के लिए अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।