एस.डी.एम. ने ओवरलोडिड वाहनों पर कसा शिकंजा, वाहन जब्त कर लगाया 30800 का भारी जुर्माना

Photo of author

By Pahadi Darpan

गोविंद शर्मा (journalist)

एसडीएम कालसी योगेश सिंह मेहरा ने लकड़ी और सवारियों को साथ में ढो रहे ओवरलोड यूटिलिटी को पकड़ लिया। वाहन को कालसी तहसील लाया गया, लेकिन चालक वाहन की चाबी निकालकर फरार हो गया। तहसीलकर्मियों, एआरटीओ प्रवर्तन व पुलिस ने करीब एक घंटे बाद वाहन चालक को पकड़ लिया।यूटिलिटी को कालसी थाने में खड़ा करवा गया है। एसडीएम ने बताया कि वाहन चालक पर 30,800 का जुर्माना लगाया गया है। शुक्रवार की शाम एसडीएम काटा-इछाड़ा- कोटी-इछाड़ी-मोटरमार्ग से कालसी आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक लकड़ी लदे यूटिलिटी के ऊपर सवारियां बैठी हैं।
उन्होंने अपने साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी को यूटिलिटी को रोकने के निर्देश दिए। यूटिलिटी को मुख्यालय कालसी लाया गया। एसडीएम ने एआरटीओ प्रवर्तन को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शाम करीब छह बजे पीआरडी के जवान और तहसीलकर्मी यूटिलिटी को तहसील मुख्यालय कालसी लेकर पहुंचे। इस दौरान चालक यूटिलिटी की चाबी लेकर मौके से फरार हो गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को ढूंढ कर लाया गया।